अलीगढ़

मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने बच्चों को ओरल हैल्थ के प्रति जागरूक कर डेंटल किट का किया वितरण  

''स्वच्छ मुस्कान स्वच्छ भविष्य'' कार्यक्रम का कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में हुआ आयोजन

प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह द्वारा कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में बच्चों को ओरल हैल्थ के प्रति जागरूकता एवं निःशुल्क डेंटल किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कोलगेट पामोलिव एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ”स्वच्छ मुस्कान स्वच्छ भविष्य” कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। जिसमें माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री, कोलगेट के सीईओ प्रभा नरसिंह जी, मा0 विधायकगण, एमएलसी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा

 बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषद विद्यालयों के बच्चों को ओरल हेल्थ किट का वितरण किया गया, साथ ही सभी उपस्थित प्रतिभागियों को ओरल हेल्थ के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ0 एम0के0एस0 सुंदरम और जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के लिए ओरल हेल्थ के बारे में बताया गयाइस अवसर पर मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन डॉ0 एम0के0एस0 सुंदरम, जिलाधिकारी विशाख जी0 समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी एवं विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!