अलीगढ़

मा0 विधायक छर्रा ने जनपद स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

अलीगढ़  माननीय विधायक छर्रा ठा0 रविंद्र पाल सिंह जी द्वारा बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना कर स्वागत किया गया। मा0 विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करते रहना चाहिएइससे न केवल शारीरिक विकास होगा बल्कि आपको मानसिक संतुष्टि भी प्राप्त होगी।

जिला युवा कल्याण अधिकारी एमपी कुशवाहा ने बताया कि युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में 04 संस्कृत विधाएं- समूह लोकगीतसमूह लोक नृत्यव्यक्तिगत लोकगीतव्यक्तिगत लोक नृत्य, 04- जीवन कौशल विधाएं- कहानी लेखनपोस्टर मेकिंगभाषण एवं फोटोग्राफी के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लोकनृत्य समूह में टीकाराम कन्या इंटर कॉलेजलोकगीत एकल में डीएस कॉलेज की कीर्तिलोकगीत समूह में ब्लॉक टप्पललोकनृत्य एकल में देववतीपोस्टर मेकिंग में सिमरन एवं भाषण व नाटक प्रतियोगिता में क्रमशः भूपेन्द्र कुमार व ब्लॉक टप्पल प्रथम स्थान पर रहे।  कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू के एन सिंहक्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुशांत कुमारजितेंद्र कुमारकपिल कुमारराजदीप चौधरीरोबिन कुमारराहुल कुमार एवं निर्णायक मंडल में श्रीमती संगीताश्रीमती राजेशश्रीमती किरण एवं जावेद समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!