मा0 विधायक ने पोलियो जागरूकता महारैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
08 दिसंबर को नजदीकी बूथ पर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी ड्राप
अलीगढ़ मा0 शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा द्वारा शनिवार को जिले में पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार के लिएमलखान सिंह जिला चिकित्सालय से पोलियो जागरूकता महारैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कियागयामा0 विधायक ने कहा कि पोलियो के कारण हुई दिव्यांगता से व्यक्ति अपनी सारी उम्र ग्रसित रहता है।परन्तु यदि समय पर पोलियो उन्मूलन के लिए संचालित अभियान के तहत आपके घर के नजदीक लगने वाले बूथ पर अपने नौनिहालों को ”दो बूंद जिंदगी की” पोलियो ड्राप पिलवा दी जाए तो काफी हद तक इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पोलियो जैसी दिव्यांगता से सुरक्षित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है, इसे हर हाल में निभाएंमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एस0के0 जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को 08 दिसंबर को आयोजित होने वाले बूथ दिवस पर अपने नजदीक आयोजित बूथ पर ले जाकर पोलियो ड्राप पिलवाना सुनिश्चित करें उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले में 06 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाऐगी। इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।