अलीगढ़

मा0 विधायक इगलास ने सामूहिक विवाह समारोह में नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद  

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 38 जोड़े बंधे विवाह के पवित्र बंधन में

अलीगढ़  मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी द्वारा इगलास के श्री बालाजी फार्म हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह समारोह में नव दंपतियों को सुखी वैवाहिक जीवन की ईश्वर से कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान कियामा0 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग माध्यम से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक तरफ सामाजिक समता के प्रतीक हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह समाज की बड़ी विकृति दहेज प्रथा पर तेज प्रहार भी हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाति, सम्प्रदाय, धर्म, क्षेत्र, भाषा का कोई बंधन नहीं है। हिंदू-मुस्लिम सभी अपनीअपनी परंपरा के तहत विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं। सामूहिक विवाह आयोजन बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ सरकार द्वारा शुरू की गई लड़ाई को भी मजबूत कर रहे हैंश्री सहयोगी ने कहा कि कई बार दहेज के कारण योग्य कन्याएं विवाह बंधन मंे नहीं जुड़ पाती थीं, ऐसे में सामूहिक विवाह कार्यक्रमसे जुड़ने वाले सभी युवक-युवतियों ने दहेज न ले-दे कर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक लगभग 3.84 लाख विवाह करा चुकी है।जल्द ही यह आंकड़ा 4 लाख पहुंच जाएगा। प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई बेटी दहेज के कारण कुँआरी न रहे, इसके लिए ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अभियान रूप में चलाया जा रहा है।एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत  इगलास, गोंडा एवं बेसवां के 38चिन्हित पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया, जिसमें 32 वर-वधुओं ने हिंदू रीति-रिवाज एवं 06 जोड़ों ने मुस्लिम धर्म के अनुसार एक-दूसरे के साथ जीवन पर्यन्त रहने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा प्रति जोडे़ पर 51 हजार रूपये की धनराशि वहन कर पात्र कन्याओं का विवाह सामूहिक आयोजन कर उनकी धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार परिजनों की उपस्थिति में कराया जाता है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, एसडीएम इगलास शाश्वत त्रिपुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अंकित चौधरी, गुड्डू चौधरी, अजय चौधरी, पुष्पेंद्र पचौरी, सभासद अजय ठाकुर समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!