माननीय विधायक खेल स्पर्धा कोल का मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर ने किया शुभारंभ
प्रतियोगिता का शुभारंभ मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर एवं ब्लॉक प्रमुख धनीपुर सुश्री पूजा दिवाकर ने गुब्बारे उड़ाकर एवं फीता काट कर किया

अलीगढ़ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा कोल का आयोजन वीर सिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेडियम गजनीपुर विकासखंड धनीपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर एवं ब्लॉक प्रमुख धनीपुर सुश्री पूजा दिवाकर ने गुब्बारे उड़ाकर एवं फीता काट कर किया।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख धनीपुर श्री योगेंद्र पाल सिंह, मंडल अध्यक्ष मडराक राधे श्याम, ग्राम प्रधान गजनीपुर योगेंद्र पाल सिंह, अनिल तोमर एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह सागर ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। माननीय विधायक ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी खेलें तभी उनका सर्वांगीण विकास होगा, आज हमारे देश के युवा खेल के क्षेत्र में देश एवं दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में आप सभी अपनी प्रतिभा में निखार के लिए निरंतर प्रयास करें और देश का नाम रोशन करें। कंेद्र व प्रदेश सरकार हर कदम पर आपके सहयोग के लिए तत्पर है। ब्लॉक प्रमुख सुश्री पूजा दिवाकर ने कहा कि संसार की कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं रख सकती सिर्फ आपके अंदर हौसला होना चाहिए।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लोधा राजदीप चौधरी एवं धनीपुर कपिल शर्मा ने बताया की सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स सब जूनियर पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कपिल, 800 मीटर दौड़ में कुलदीप, सब जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में योग्यता, 800 मीटर दौड़ में योग्यता, लंबी कूद में जिज्ञासा, गोला फेक में नंदिनी, भाला फेंक में नदिनी, जूनियर पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार, 200 मीटर दौड़ में अरुण कुमार, 400 मीटर दौड़ में ध्रुव सिंह, 1500 मीटर दौड़ में अरुण कुमार, जूनियर महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में बबली, 200 मीटर दौड़ में दीपिका, 400 मीटर दौड़ में योग्यता, गोला फेंक में बबली, सीनियर वर्ग में पुरुष 100 मीटर दौड़ में राज, 200 मीटर दौड़ में अजित कुमार, 400 मीटर दौड़ में अमित कुमार, सीनियर वर्ग में महिला लंबी कूद में वर्षा, गोला फंेक में वेदिका माथुर विजेता रहे। वॉलीबॉल सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक तीनो वर्ग में धनीपुर, वॉलीबॉल मंे सब जूनियर, जूनियर सीनियर बालिका तीनो वर्ग में बलीपुर क़ी टीम विजेता रही। कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग में जलाली, जूनियर वर्ग में गजनीपुर, सीनियर वर्ग में गडराना विजेता रहे।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कंचन सिंह, विकास, विक्रांत, उदित प्रमुख रहे। क्षेत्रीय युवा अधिकारी धनीपुर कपिल शर्मा ने बताया कि माननीय विधायक खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा अलीगढ़ में प्रतिभाग़ करेंगे।



