मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला प्रदर्शनी का 17 दिसंबर को करेंगी उद्घाटन
नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में 30 दिसंबर तक लगेगी प्रदर्शनी, मा0 सांसद की अध्यक्षता में आयोजित होगा उद्घाटन समारोह

अलीगढ़ मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह द्वारा अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 17 दिसंबर को अपरान्ह 2ः00 बजे मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। नुमाइश ग्राउंड स्थित शिल्पग्राम में 30 दिसंबर तक मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम जी करेंगे। मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी 30 दिसंबर तक चलेगी। संजीदा बेगम ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनसमान्य से आग्रह किया है कि वह शिल्पग्राम में आयोजित हो रही खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खादी के बारे में जाने और समझें। मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला प्रदर्शनी में मंडल भर के अतिरिक्त देश-प्रदेश के अन्य जिलों से विभिन्न खादी उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा।