अलीगढ़

मा0 रोल प्रेक्षक ने की एसआईआर की मण्डलीय समीक्षा

अन्य मण्डलों के सापेक्ष अलीगढ़ मण्डल की प्रगति पर बेहतर

अलीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विशेष रोल प्रेक्षक एवं संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार निखिल गजराज द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि अन्य मण्डलों की अपेक्षा एसआईआर में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियांे एवं बीएलओ के आपसी समन्वय से बेहतर कार्य हुआ है। उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं बीएलओ की प्रशंसा भी की।श्री गजराज ने कहा कि निर्वाचन आयोग शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने एवं अपात्र के नाम सूची से हटाए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। पुनरीक्षण के दौरान पाया गया कि बहुत से मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर थे, कुछ मतदाता मृत पाए गए एवं कुछ मतदाता अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो गए। प्रगाढ़ पुनरीक्षण में इन सभी तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के उपरांत छूटे हुए मतदाताओं को दावे एवं आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जाएगा एवं 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।समीक्षा में पाया गया कि अलीगढ़ में 07 विधानसभा में 3016 मतदेय स्थलों पर 2796379 मतदाताओं के सापेक्ष 2250347 मतदाताओं को डिजिटाइज्ड किया गया है जबकि विभिन्न कारणों से अभी 521827 के फार्म जमा नहीं हुए हैं। इसी प्रकार हाथरस में 03 विधानसभा में 1295 बूथों पर 1163525 मतदाताओं के सापेक्ष 966425 को डिजिटाइज्ड किया गया है एवं 185478 अवशेष हैं। एटा में 04 विधानसभा में 1529 मतदेय स्थलों पर 1311967 मतदाताओं के सापेक्ष 1082512 को डिजिटाइज्ड किया गया है एवं 229457 अवशेष हैं। कासगंज में 03 विधानसभा में 1057916 मतदाताओं के सापेक्ष 876188 को डिजिटाइज्ड किया गया है जबकि 181184 अवशेष हैं।बैठक में सभी जिलाधिकारियों ने डिजिटाइजेशन, अवशेष मतदाताओं के सत्यापन और मैपिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी बीएलओ, बीएलए एवं जनप्रतिनिधियांे को छूटे हुए मतदाताओं की सूची दे दी गई है। बीएलओ एवं बीएलए द्वारा प्रत्येक बूथ पर समन्वय बैठक कर छूटे हुए मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है। मा0 रोल प्रेक्षक ने समन्वय बैठकों के फोटो-वीडियो एवं कार्यवृत्त पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ नए मतदाताओं का नाम शामिल कराने के लिए अर्हता तिथि के अनुसार फार्म-06 भी भरवाएं ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल हो सके। उन्होंने मैपिंग का कार्य 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए मतदाताओं की सूची का जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि इनको सुगमता से चिन्हित किया जा सके।बैठक में डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, डीएम एटा प्रेम रंजन, डीएम हाथरस अतुल वत्स, एडीएम वित्त कासगंज दिग्विजय सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!