अलीगढ़

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलक्ट्रेट में विभिन्न श्रेणियों में मिला सम्मान,कोहर्ट्ज़, थर्ड जेंडर, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता हुए सम्मानित

लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना चाहिए,विद्यार्थी अभिभावकों, रिष्तेदारों को अनिवार्य मतदान के लिए करें प्रेरित

अलीगढ़ 25 जनवरी (सूवि) शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलक्ट्रेट में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कोहर्ट्ज़थर्ड जेंडरदिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों को शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई जिलाधिकारी आई. वी. सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय में बताते हुए मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझाया। राष्ट्रीय हित में समाज के हर तबक़े को मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए और निर्वाचन के दौरान अनिवार्य मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। एडीएम पंकज कुमार ने कहा कि मतदान दिवस पर हर कोई अपने माता-पितारिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। मतदान वाले दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए एवं वोट डालने अवश्य जाएं। इस दौरान युवा मतदाताओं से स्वीप क्यों मनाया जाता है। जिले में कितनी विधान सभा एवं लोकसभा हैं। स्वीप की फुल फॉर्म क्या हैसबंधी सवाल कर ज्ञानवर्धन किया गया।

 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में पुरुष श्रेणी में 18 से 19 आयु वर्ग के गगन कुमारहेमंत चौधरीयोगेश कुमारफरदीन वसीमअभय तोमरमहिला श्रेणी में 18 से 19 आयु वर्ग में प्रियासोफिया खानगुनगुनमंतशाप्रिया दक्ष को मतदाता पहचान पत्र दिया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर थर्ड जेंडर शिवम किन्नरनैना किन्नरसिमरन किन्नरसौम्या किन्नरनव्याशिवम किन्नर और दिव्यांग मतदाता रवि कुमारदिनेश कुमार बुजुर्ग मतदाता ब्रह्म देवराजकुमारी को सम्मानित किया गया। वीआरसी ऑपरेटर मो0 आमिरचेतनविजयसतीशकेशवगोपाल गुप्ताबालमुकुंद शर्माराहुल भार्गवविशाल नेहासुनीतानेम सिंह और बीएलओ सन्तोषममताभावनाभारतीस्वेताप्रवीणमेघ सिंहशीतला देवीसुरुचिदिनेशकमलेशमो0 अली हैदर,सूरजपालकिरन को सम्मानित किया गया। 

मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखा किया रवाना जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता एलईडी वाहन को झंडी दिखा कर रवाना भी किया। एलईडी वाहन विभिन्न विधानसभाओं में जाकर ईवीएम संचालन के प्रति जागरूक करेगी।

स्टेडियम में बनाया गया भारत का मानचित्र:

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंचमतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए। डीएम ने वहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व के विषय में बताया और एपिक के प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने के लिए जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली एवं वाद विवाद प्रतियोगिताड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगितानिबंध प्रतियोगितानाटक प्रतियोगिता एवं मंच पर मतदान के लिए जागरूक किए जाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अकराबादमडराक एवं धनीपुरहिन्दू इंटर कालेजडीएवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दीं। धर्म समाज महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा मतदान के महत्व पर लघु नाटिका का मंचन किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!