विदेश

लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने फिर किया जहाज पर हमला, सऊदी अरब से पाकिस्तान जा रहे कंटेनर को बनाया निशाना

सऊदी अरब से कराची बंदरगाह की ओर आ रहा था.

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने मंगलवार (26 दिसंबर) को लाल सागर में पाकिस्तान जाने वाले कंटेनर जहाज को निशाना बनाया. जिस जहाज पर हमला हुआ वह किंग अब्दुल्ला पोर्ट, सऊदी अरब से कराची बंदरगाह की ओर आ रहा था. जहाज की कम्पनी ने खुद इस हमले की पुष्टि की. हालांकि जहाज पर कोई हताहत नहीं हुआ. हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी ने कहा कि यूनाइटेड VIII पर मंगलवार को लाल सागर पार करते समय हमला हुआ. एमएससी ने कहा कि सभी चालक दल सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं जहाज पर हुए कुल नुकसान का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में कई जहाजों को निशाना बनाया है, एक रिपोर्ट के अनुसार, हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाजों पर 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं.

पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस ने की फोन पर बात 

हूती विद्रोहियों के आतंक की वजह से कई जहाज़ों को अपना रास्ता बदलना पड़ा है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फ़ोन पर बातचीत की है. दोनों ही नेताओं ने पश्चिम एशिया में ‘शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए काम करने पर सहमति जताई है

इजरायल -हमास युद्ध के कारण बढ़ गए हैं हमले 

बता दें कि बीते शनिवार को सऊदी अरब से भारत आ रहे जहाज पर अरब सागर में हमला हुआ था. इससे पहले करीब एक महीने पहले हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाईजैक कर लिया था. यह जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था. हूती विद्रोहियों ने इसे इजरायली जहाज समझ कर हाईजैक किया था. ये हमले इजरायल और हमास युद्ध के बाद इजरायल की ओर जाने वाले समुद्री जहाजों पर हो रहे हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!