हाथरस

हाथरस: रेडीमेड कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यस्ततम कमला बाजार में रविवार की देर रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहाँ स्थित एक प्रसिद्ध रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का माल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है। सूचना पर उपजिलाधिकारी सीओ सिटी और अग्निशमन विभाग के एफएसओ अपने फायर फाइटर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंच कर करीब एक से ढेर घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।कमला बाजार स्थित ‘मोहन रेडीमेड सेंटर’ में अज्ञात कारणों से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार के बीचों-बीच आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान स्वामी और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियों एवं फायर फाइटर्स मौके पर पहुँच गए। स्थानीय निवासियों और फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंच कर करीब एक से ढेर घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं स्थिति का जायजा लेने मौके पर उपजिलाअधिकारी नीरज शर्मा सीओ सिटी योगेन्द्र कृष्ण नारायण अग्निशमन विभाग के एफएसओ आर बाजपेई और सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। और दुकान स्वामी से आगजनी की घटन की जानकारी ली। दुकान स्वामी के अनुसार, इस घटना में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है,पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश हाथरस

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!