मानवाधिकार सहायता संघ – अंतरराष्ट्रीय का जनपद मऊ में मंडलीय स्तर का लगा चौपाल
ठंड से कोई डरे नहीं , ठंड से कोई मरे नहीं अभियान के तहत सहायता पहुंचाने हेतु निःशुल्क कैंप

जनपद मऊ के खालिसपुर स्थित टी-3 उत्सव प्लाजा ( चाय चौपाल ) में मंडलीय स्तर के चौपाल में मऊ जनपद सहित आजमगढ़ मंडल के कई पदाधिकारी मौजूद रहें। इस चौपाल मीटिंग की अध्यक्षता अश्विनी कुमार यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने की इस मीटिंग में यूपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार मित्तल आजमगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष शिवपरसन यादव, मंडल महासचिव गगन कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी मऊ यशवन्त सिंह, जिला महासचिव मऊ विनय प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष मऊ यशवन्त राव, जिला महामंत्री सनोज कुमार एवं नवनियुक्त पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार गौतम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र व फूल माला देकर सम्मानित किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सोनू सिंह की मुहिम ठंड से कोई डरे नहीं, ठंड से कोई मरे नहीं, अभियान के तहत जनपद में गरीब व असहाय लोगों के लिए निशुल्क कैम्प लगाने पर चर्चा की गयी। संगठन को जनपद व मंडल के हर गांव – हर घर तक कैसे पहुंचाया जायें इसकी मीटिंग में चर्चा की गई।