आयुष म्यूजिक लेवल के तत्वावधान में “हुनरबाज” कार्यक्रम ‘हम दिलाएंगे हुनर को पहचान’ का आयोजन
लीगढ़ महोत्सव में कृष्णांजलि मंच पर अनेकों प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत व उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आयुष म्यूजिक लेवल के तत्वावधान में “हुनरबाज” कार्यक्रम ‘हम दिलाएंगे हुनर को पहचान’ का आयोजन आज अलीगढ़ महोत्सव में कृष्णांजलि मंच पर अनेकों प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत व उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० राकेश सक्सेना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसपीजी सी निदेशक शरद गुप्ता श्रीमती संगीता वार्ष्णेय, श्रीमती किरन प्रवीर सक्सेना, डॉक्टर पूनम सारस्वत, सोनिका सिंह आदि ने उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
सर्वप्रथम नवोदित प्रतिभा गौरांशी राठी, ग्रंथ राठी तथा ज्योति सैनी द्वारा गाए भजन “हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की” मनमोहक समूहगान ने उपस्थित जन समूह को भाव विभोर कर दिया। तत्पश्चात कम से एक से एक बढ़कर प्रतिभागियों ने विभिन्न कलाओं नृत्य कविता शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहे नन्हे बच्चे जिन्होंने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन कियाकार्यक्रम आयोजक आयुष एवं राशि सक्सेना ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित प्रतिभागियों को ओपन माइक, गायन, शायरी, कविता, नृत्य, मॉडलिंग तथा फैंसी ड्रेस कंपटीशन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर दिया। कार्यक्रम में संगीत व कला के क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एंकर अरुण तिवारी ने किया।