अलीगढ़

आईएएस संगीता सिंह ने अलीगढ़ के कमिश्नर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया

आज कमिश्नरी में नए कमिश्नर के रूप में चार्ज लिया।

IAS संगीता सिंह 7 साल तक UP में CEO नेशनल हेल्थ इंसोरेंस की अहम जिम्मेदारी सँभाली हर जरूरतमन्द को आयुष्मान_कार्ड दिया है…DM सुल्तानपुर भी रह चुकी है !!PCS एसोसिएशन में भी कॉफ़ी सक्रिय रही थी मदद करने का जज़्बा इनके दिल मे रहता है !!आईएएस संगीता सिंह ने अलीगढ़ के कमिश्नर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। संगीता सिंह यहां से पहले लखनऊ के आयुष्मान विभाग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर थीं।20 जनवरी को अलीगढ़ पहुंची आईएएस संगीता सिंह ने आज कमिश्नरी में नए कमिश्नर के रूप में चार्ज लिया। कमिश्नर संगीता सिंह ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कियाय। कमिश्नर संगीता सिंह मूलरूप से यूपी में इटावा से हैं। उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमएससी किया है। वह 2015 में आईएएस के लिए प्रमोट हुईं। संगीता सिंह प्रयागराज में एडिश्नल आईजी स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन, लखनऊ में नेडा में निदेशक, सुल्तानपुर में डीएम और नेशनल हैल्थ इंश्योरेंस स्कीम में लंबे समय तक सीईओ रहीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!