उत्तरप्रदेश

चुनाव में उसको पांच सीटें नहीं दीं तो वह 25 सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी.

यह भी कहा है कि हम जो पांच सीटें मांग रहे हैं वह भीख नहीं है.

 उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के परचम तले साथ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकता है. अगर सपा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी AIMIM की पांच सीटों की मांग नहीं मानी तो वह 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. यह दावा AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान साहेब ने किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि हम जो पांच सीटें मांग रहे हैं वह भीख नहीं है.

अगर हमें यह नहीं मिला तो न सिर्फ खुद असदुद्दीन ओवैसी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बल्कि हम 25 और सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.माना जा रहा है कि AIMIM पश्चिमी यूपी की सहारनपुर, मेरठ, रामपुर, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, कैराना, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, समेत 25 मुस्लिम बहुल सीटों पर अपनी ताकत झोंक सकती है. इसके अलावा AIMIM बागपत, बदायूं, पीलीभीत, मोहनलालगंज, लखनऊ, गोंडा, डुमरियागंज, संतकबीरनगर सीट पर भी उम्मीदवार उतार सकती है. ओवैसी की पार्टी की नजर आंवला, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती पर भी है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!