कासगंज
लोकसभा चुनाव में कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता हैै, तो उसकी सूचना लाइव वीडियो रिकार्डिंग
शिकायत आने के बाद 15 मिनट में एफएसटी एवं एसएसटी टीम पहुंच कर रिपोर्ट की जांच करेगी
कासगंज। लोकसभा चुनाव में कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता हैै, तो उसकी सूचना लाइव वीडियो रिकार्डिंग एवं फोटो लेकर सी-विजिल पर अपलोड कर सकते हैं। शिकायत आने के बाद 15 मिनट में एफएसटी एवं एसएसटी टीम पहुंच कर रिपोर्ट की जांच करेगी। 30 मिनट में एफएसटी एवं एसएसटी टीम रिपोर्ट करेगी। अधिक समय लगने पर शिकायत उच्चाधिकारियों को फारवर्ड हो जाएगी। इसलिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में साक्ष्य मिलने पर पहले स्वयं में संतुष्ट हों, तभी रिपोर्ट को फीड करें।उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम राकेश कुमार पटेल ने यह बात मंगलवार को कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिकारी सी-विजिल एप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर निर्वाचन आयोग के आदेशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने उड़नदस्ते एवं स्थायी निगरानी टीम को तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।