चेहरे पर एक भी पिंपल हो जाए, तो लोगों की चिंता बढ़ जाती है. क्योंकि यह सुंदरता को कम कर देता है.
गर्मियों के मौसम में पिंपल्स, चिपचिपापन और दाग धब्बे होना आम बात है. ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं,
चेहरे पर एक भी पिंपल हो जाए, तो लोगों की चिंता बढ़ जाती है. क्योंकि यह सुंदरता को कम कर देता है. वहीं गर्मियों के मौसम में पिंपल्स, चिपचिपापन और दाग धब्बे होना आम बात है. ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. लेकिन उन्हें आराम नहीं मिलता आप भी इससे परेशान है तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि मूंग की दाल का इस्तेमाल कर आप चेहरे के लिए स्क्रब बना सकते हैं. आईए जानते हैं स्क्रब बनाने का तरीका. . लोग इसका इस्तेमाल दाल, सूखी सब्जी, खिचड़ी आदि चीजों को बनाने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मूंग का इस्तेमाल चेहरे के लिए भी किया जा सकता है? बता दें कि मूंग की दाल त्वचा को साफ करने और मुंहासे को कम करने में मदद करती है. इसके अलावा मूंग की दाल का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं.
स्क्रब बनाने का तरीकाआप मूंग की दाल से स्क्रब बना सकते हैं. इसके लिए आपको मूंग की दाल को अच्छे से धोकर रात में पानी में गलाना होगा. फिर सुबह इसे ग्राइंडर में पीस ले फिर दो बड़े चम्मच पीसी हुई मूंग की दाल में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद को मिलना होगा. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगा कर मालिश करें. जिसके 10 मिनट बाद अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.इसके बाद आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं. ऐसा एक सप्ताह में 1 से 2 बार करें. इससे आपको असर दिखने लगेगा और त्वचा को निखार मिलेगा. ध्यान दे कुछ लोगों को मूंग की दाल का इस्तेमाल करने से एलर्जी हो सकती है. अगर चेहरे पर लाल दाने, फुंसियां या एलर्जी जैसा कुछ भी लगे, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.