प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पाने के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो इस काम को फौरन कर लें
किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त 28 फरवरी को भेजी गई थी.
अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पाने के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो इस काम को फौरन कर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें से एक बेहद ही खास योजना पीएम किसान निधि है.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान भाइयों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाती है. ये पैसा किसानों के अकाउंट में तीन किस्तों में पहुंचता है. एक किस्त के किसान भाई के खाते में दो हजार रुपये पहुंचते हैं. इस पैसे को किसान खेती के कार्यों के प्रयोग में ले सकते हैं. किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त 28 फरवरी को भेजी गई थी.
kyc जरूर करा लें किसान
करोड़ों किसानों के खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए थे. लेकिन कई किसान ऐसे भी थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन उनके खाते में रुपये नहीं पहुंचे थे, जिसके कई कारण हैं. ऐसे में जिन किसान भाइयों ने अभी तक ekyc नहीं कराई है. साथ ही लैंड वेरिफिकेशन कार्य पूरा नहीं किया है, वह इस काम को तुरंत कर लें अन्यथा आप योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगे. किसान ekyc पीएम किसान एप की मदद से करा सकते हैं. साथ ही आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं.
हेल्पलाइन की लें मदद
अगर किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं. किसान भाई 55261, 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं और योजना से जुड़ी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, किसान भाई pmkisan-ict@ gov.in पर भी संपर्क कर सहायता कर सकते हैं.