इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
एयू ने रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है और आवेदन शुरू हो गए हैं. ये आवेदन एयू के विभिन्न कोर्सेस और विभिन्न कॉलेजों के लिए हैं

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. एयू ने रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है और आवेदन शुरू हो गए हैं. ये आवेदन एयू के विभिन्न कोर्सेस और विभिन्न कॉलेजों के लिए हैं. यूनिवर्सिटी के साथ ही एफिलेटेड कॉलेजों में पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इनका पता ये है – allduniv.ac.in और aupravesh2024.cbtexam.in.यहां से डिटेल और आगे के अपडेट भी पता किए जा सकते हैं. समय-समय पर ये वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कोई जरूरी जानकारी आपसे ना छूटे. इस प्रक्रिया से एयू के 60 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा.एयू के पीजी कोर्स में सेलेक्शन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. इसकी पक्की तारीख अभी जारी नहीं हुई है. मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून महीने के तीसरे हफ्ते तक किया जा सकता है और रिजल्ट जुलाई महीने के पहले हफ्ते तक रिलीज होंगे. इसके बाद तीसरे हफ्ते में काउंसलिंग शुरू हो जाएगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगी परीक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पीजी एंट्रेंस एग्जाम कुछ कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा तो कुछ कोर्सेस के लिए ये ऑफलाइन आयोजित होगा. इसके बारे में आप डिटेल में जानकारी वेबसाइट से पा सकते हैं. ऑफलाइन परीक्षा केंद्र देश के विभिन्न हिस्सों में बनेंगे.ऑफलाइन परीक्षा का सेंटर प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और दिल्ली में पड़ेगा. ऑनलाइन एग्जाम भोपाल, कोलकाता, पटना और थिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे. डिटेल और अपडेट किसी प्रकार के बदलाव के लिए वेबसाइट देखते रहें.
ये है लास्ट डेट
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए या पीजीएटी एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 16 मई से शुरू हुए हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 जून 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. पीजी एडमिशन 2024 का लिंक वेबसाइट पर दिया हुआ है.
कैसा होगा पेपर पैटर्न
पीजीएटी पेपर पैटर्न की बात करें तो ये परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी. इसमें 150 एमसीक्यू टाइप सवाल पूछे जाएंगे और गलत जवाब के लिए किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं है.