हाथरस

अजरोई में विकास कार्य के नाम पर नियमों की अनदेखी, दबंग ग्राम प्रधान पर मनमानी के आरोप, गोलियों की धमकी

जनपद की सासनी तहसील से इस वक्त एक गंभीर मामला सामने आया

हाथरस : जनपद की सासनी तहसील से इस वक्त एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ विकास कार्य के नाम पर नियमों की अनदेखी और ग्राम प्रधान की मनमानी के आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली निर्माण में न तो अवैध कब्जे हटाए गए और न ही मानकों का पालन किया जा रहा है। कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को प्रधान पक्ष दबंगई भी दिखाते नजर आए, उनकी यह दबंगई कैमरे में कैद हो गई। यह तस्वीरें हैं जनपद की सासनी तहसील के गांव अजरोई की, जहाँ गांव के बाहर मुख्य रोड के दोनों ओर ग्राम प्रधान द्वारा नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की वास्तविक चौड़ाई करीब 13 मीटर है, लेकिन बिना अवैध कब्जों को हटाए नालियों का निर्माण कराने से सड़क की चौड़ाई घटकर मात्र लगभग 7 मीटर रह गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह लंबे समय से ग्राम प्रधान से मांग कर रहे हैं कि पहले सड़क से अवैध कब्जे हटवाए जाएं, उसके बाद ही नालियों का निर्माण कराया जाए, लेकिन उनकी इस मांग को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसील स्तरीय अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी हाथरस और मंडल आयुक्त अलीगढ़ तक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंडल आयुक्त ने उप जिलाधिकारी सासनी को तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि आदेश के बावजूद अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचा और ग्राम प्रधान द्वारा नाली निर्माण का कार्य बिना अवैध कब्जे हटाए लगातार जारी है। जब इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों को मिली तो टीम मौके पर पहुंची.जांच के दौरान पाया गया कि सड़क की चौड़ाई वास्तव में काफी कम हो चुकी है.साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि नालियों के निर्माण में मानक सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बालू और बजरफुट की जगह केवल डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है और घटिया गुणवत्ता की ईंटें लगाई जा रही हैं। जब मीडिया कर्मियों ने ग्राम प्रधान से नाली की लंबाई, चौड़ाई, मानक और लागत के बारे में सवाल किए तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके.उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सारी जानकारी ग्राम सचिव के पास है.
इतना ही नहीं, ग्राम प्रधान यह कहते भी नजर आए कि जो कुछ भी यहां हो रहा है, वह अधिकारियों की मर्जी से हो रहा है। कवरेज के दौरान ही ग्राम प्रधान पक्ष के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और मीडिया कर्मियों व शिकायतकर्ता पक्ष से अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे आरोप है कि गोली चलाने की धमकी देते हुए कवरेज रुकवाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर 108 पीआरबी और स्थानीय पुलिस पहुंची, जिन्होंने स्थिति को संभाला और तब मीडियाकर्मी सुरक्षित वहाँ से बाहर निकल पाये। जब मीडिया ने उप जिलाधिकारी सासनी से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह तहसील कार्यालय में मौजूद नहीं मिले। फोन पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही सक्षम अधिकारियों को मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बड़ा सवाल यही है कि बिना अवैध कब्जे हटाए और घटिया सामग्री से कराया जा रहा यह निर्माण कहीं भविष्य में किसी बड़े हादसे या ग्रामीणों के आक्रोश का कारण न बन जाए. अब देखना यह होगा कि प्रशासन समय रहते कार्रवाई कर अवैध कब्जे हटवाकर मानक के अनुसार नालियों का निर्माण कराता है या फिर ग्राम प्रधान की मनमानी ऐसे ही चलती रहेगी।

 

मनोज शर्मा की रिपोर्ट हाथरस 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!