हाथरस

सासनी के सांदलपुर में पकड़ी अवैध खाद फैक्टरी, 30 लाख कीमत के 2000 कट्टे बरामद

जनपद के कृषि विभाग ने सासनी क्षेत्र के गांव सांदलपुर में छापा चल रही खाद बनाने की अवैध फैक्टरी पकड़ी

हाथरस।जिस समय फैक्टरी पर छापा मारा, उस समय करीब तीन ट्रकों में माल बिना मार्का के कट्टों में भरकर भेजने की तैयारी की जा रही थी। टीम के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। कृषि विभाग ने 30 लाख कीमत के 2000 कट्टे बरामद किए हैं।जनपद के कृषि विभाग ने सासनी क्षेत्र के गांव सांदलपुर में छापा चल रही खाद बनाने की अवैध फैक्टरी पकड़ी है। यहां बिना लाइसेंस खाद का भंडारण किया गया था और उन्हें बिना मार्का के कट्टों में भरकर ट्रकों में लादा जा रहा था। मशीनें व करीब 2000 कट्टे डीएपी, यूरिया और पोटाश के बरामद हुए हैं। इन्हें केमिकल फैक्टरियों में सप्लाई किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। कृषि विभाग ने बीती शाम पुलिस को साथ लेकर जिस समय फैक्टरी पर छापा मारा, उस समय करीब तीन ट्रकों में माल बिना मार्का के कट्टों में भरकर भेजने की तैयारी की जा रही थी। टीम के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। फैक्टरी में खुले में डीएपी पड़ा हुआ था। करीब 400 कट्टे डीएपी के पैक हो चुके थे। ट्रकों में भी डीएपी लदा हुआ था। एक ओर यूरिया का पाउडर बनाया जा रहा था। यूरिया पाउडर बनाने के लिए मशीनें लगी हुई थीं। कृषि विभाग की टीम ने यूरिया, डीएपी और पोटाश के करीब 2000 कट्टों को पांच ट्रकों में भरवा लिया। कृषि विभाग अधिकारियों का कहना है कि फैक्टरी संचालकों के पास न तो भंडारण का और न ही उत्पादन संबंधी लाइसेंस है। जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि पांच ट्रक माल बरामद हुआ है। इसे रुहेरी के राजकीय गोदाम में अपनी सुपुर्दगी में रख लिया है। अभी माल का आकलन किया जा रहा है, इसकी कीमत करीब करीब 30 लाख रुपये हो सकती है। मौके पर फैक्टरी संचालक मौजूद नहीं मिले हैं। यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अनुज भार्गव नाम के व्यक्ति की यह फैक्टरी है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!