हाथरस
क्षेत्रान्तर्गत मथुरा बरेली मार्ग पर ओढपुरा तिराहे से तालाब चौराहे तक विभिन्न स्थलों पर अवैध रूप से लगे होर्डिंगों/यूनीपालों एवं आई०आर०सी० द्वारा निर्धारित
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक स्थलीय निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया

हाथरस क्षेत्रान्तर्गत मथुरा बरेली मार्ग पर ओढपुरा तिराहे से तालाब चौराहे तक विभिन्न स्थलों पर अवैध रूप से लगे होर्डिंगों/यूनीपालों एवं आई०आर०सी० द्वारा निर्धारित मानकों के प्रतिकूल लगाये जाने वाले यूनीपोलों के संबंध में प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक स्थलीय निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद, हाथरस के क्षेत्रान्तर्गत नगर के विभिन्न स्थलों पर लगे अवैध होर्डिंगों/यूनीपालों एवं आई०आर०सी० द्वारा निर्धारित मानकों के प्रतिकूल लगाये जाने वाले यूनीपोलों के अंतर्गत मै० माँ पूर्णागिरि एडवरटाइजर, हाथरस द्वारा लगाये गये यूनीपोलों के साथ-साथ विभिन्न फर्मों द्वारा लगाये जाने वाले यूनीपोलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मै० मां पूर्णागिरि एडवरटाइजर, हाथरस द्वारा सुजाता हॉस्पीटल के सामने लगाये गये यूनीपोल मानकों के अनुरूप न पाये जाने पर अवैध घोषित किया। बौहरे वाली देवी के सामने मथुरा रोड पर तालाब के पास की दीवार एवं ओढपुरा स्थित लगे यूनीपोल वैध पाये गये। उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न फर्मों द्वारा विभिन्न स्थलों जैसे मधूगढी चौराहे, मधूगढी स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प एजेंसी के सामने, श्री नगर स्थित मन्दिर के सामने, बॉबी पराठे वाले के सामने, तालाब चौराहे पर लगाये गये यूनीपोल अवैध पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को नगर पालिका के माध्यम से हटवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मधूगढी चौराहे एवं तालाब चौराहे पर रेलवे द्वारा लगाये यूनीपोल भी पाये गये, जिनके द्वारा नगर पालिका परिषद, हाथरस से सम्बन्धित अनुमति प्राप्त न करने की दशा में अवैध घोषित किया गया, जिसपर उन्होंने नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, लेखपाल व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।



