अलीगढ़ में दो पक्षों में मामूली विवाद में मारपीट हो गई. दोनों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं.
पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
ताले और तालीम के शहर अलीगढ़ में मजहबी रंग का मामला सामने आया है जहां, एक ओर सोनू और कादिर दोनों ही दोस्त हैं. कादिर के घर के बाहर सोनू फोन पर किसी को गाली गलौच दे रहा था. कादिर के मना करने पर सोनू गुस्सा हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कादिर के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद सोनू पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि कादिर पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. वहीं इस घटना से पुलिस भी हैरान है कि कई वर्षों से साथ रहते थे आज दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.अलीगढ़ में शराब के नशे में धुत्त एक युवक द्वारा दूसरे युवक को गाली गलौज करने के कारण मारपीट शुरू हो गई. मारपीट दो समुदाय की खूनी जंग में तब्दील हो गई. इसके बाद पूरे मामले में दोनों ही समुदाय के महिला सहित 2 लोग घायल हो गए, दोनों ही समुदाय की ओर से थाने पर तहरीर दी गई, पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.दरअसल पूरा मामला जिले के थाना बन्नादेवी के सारसौल स्थित मस्जिद वाली गली का है जहां एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि देर रात पड़ोस में ही रहने वाले सोनू ने कादिर के घर के बाहर शराब के नशे में किसी को गाली गलौज दी. जब कादिर ने इसका विरोध किया तो सोनू व अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया, हमले में कादिर के सिर में गंभीर चोंट लगी है.कादिर की बहन अन्नू पुत्री मोहम्मद हबीब ने विपक्षियों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. अन्नू का कहना है कि सोनू का किसी के साथ विवाद हो गया था. जिसमें कादिर के घर के बाहर सोनू से गाली ना देने की बात कहते बीच बचाव कर रहा था. इसके बाद सोनू ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. सोनू ने परिवार के लोगों पर तमंचे से भी प्रहार किया. मुस्लिम पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई हैपूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी आरके सिसौदिया ने बताया कि दो पक्षों में शराब के नशे को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. दोनो पक्षों की ओर से तहरीर ले ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया, शांति व्यवस्था कायम है.