अलीगढ़

अलीगढ़ जिले में होली के दिन जुमा होने के वजह से जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया

होली के त्योहार को लेकर अब ये नमाज दोपहर दो बजे अदा की जाएगी

अलीगढ़ में पहले जुमे की नमाज दोपहर एक बजे अदा की जाती थी, वहीं अब होली के त्योहार को लेकर अब ये नमाज दोपहर दो बजे अदा की जाएगी. इसे लेकर शहर मुफ्ती के द्वारा नमाज को शांति सौहार्द के साथ पढ़ने की अपील की गई है.अलीगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर शहर मुफ़्ती की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे जुमे की नमाज को होली के त्योहार पर सही तरीके से मनाया जा सके. साथ ही अलीगढ़ जिले में शांति सौहार्द कायम रह सके. इसको लेकर पुलिस प्रशासन के बाद अब शहर मुफ़्ती भी अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. शहर मुफ़्ती की ओर से सबसे पहले जुमे की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की. वही जुमे की नमाज को शांति और सौहार्द के साथ पढ़ने के साथ ही होली को त्यौहार को शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की.शहर मुफ़्ती खालिद हमीद ने बताया कि अबकी बार जुमे की नमाज एक घंटा लेट अदा की जाएगी. पीस कमेटी की मीटिंग में होली कमेटी के लोगों से बातचीत की गई है. साथ ही होली के दिन बिना वजह घर से न निकलने की भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई.मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में स्थित मस्जिदों को लेकर भी उनके द्वारा 13 और 14 को मस्जिद ढकने की बात कही है. जिन मस्जिदों को ढका जाना है उनमें हलवाइन, कनवरीकंज, देहलीगेट, सब्जीमंडी चौराहा, शाहजमाल मस्जिद का नाम शामिल है

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!