अलीगढ़

अलीगढ़ जिले में एसएसपी संजीव सुमन ने दो इंस्पेक्टर और छह दारोगा के चौकी-थाने बदले

मंगलवार से ही उनको तैनात होने का आदेश दिया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एसएसपी संजीव सुमन ने दो इंस्पेक्टर और छह दारोगा के चौकी-थाने बदले हैं। मंगलवार से ही उनको तैनात होने का आदेश दिया है।पुलिस विभाग के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक दुष्यंत तिवारी को थाना खैर थाने में तैनाती दी है। वहीं थाना इगलास में तैनात निरीक्षक मनोज कुमार को गोंडा थाने का प्रभारी बनाया है। दरोगा अनिल कुमार को डायल 112 से इगलास थाने के गोरई चौकी का प्रभारी बनाया है।गांधी पार्क थाने में तैनात महिला एसआई नीतू वर्मा को इसी थाने की चौकी नौरंगाबाद का प्रभारी बनाया है। छर्रा थाना में तैनात एसआई मनोज कुमार शर्मा को हरदुआगंज कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है। गौंडा थाने में तैनात एसआई रामब्रेश को सिविल लाइन की चौकी अतरौली गेट का प्रभारी बनाया है।इगलास थाने में तैनात सुशील यादव को इसी थाने की तोछीगढ़ का प्रभारी बनाया है। सिविल लाइन की जेल चौकी में तैनात एसआई अशोक कुमार को महुआखेड़ा थाने के ओजोन सिटी चौकी का प्रभारी बनाया है।वहीं फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने रविवार देर रात ड्यूटी से गैरहाजिर होने पर पीआरवी के मुख्य आरक्षी समेत छह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मीडिया सेल प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया पीआरवी 1152 के मुख्य आरक्षी राजनारायण व आरक्षी नरेंद्र कुमार कैथवास को ड्यूटी से गैर जाहिर होने पर निलंबित किया गया है।इसी प्रकार पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी विजय यादव, कल्याणपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी लोक दीप पांडेय, हथगांव थामें तैनात आरक्षी भृगु शरण दुबे व चांदपुर थाने में तैनात महिला आरक्षी मनीषा कुमारी को निलंबित किया गया है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!