अलीगढ़ में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो (फुटकर) के हिसाब से बिक रहा है।
अलीगढ़ की मंडी में पहले हर रोज 300 टन प्याज आ रहा था मगर अब आवक घटकर केवल 100 टन रह गई
अलीगढ़ में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो (फुटकर) के हिसाब से बिक रहा है। जबकि लहसुन का दाम 400 रुपये किलो से भी ऊपर चला गया है। अलीगढ़ की मंडी में पहले हर रोज 300 टन प्याज आ रहा था मगर अब आवक घटकर केवल 100 टन रह गई है। कारोबारियों का कहना है कि महीने के अंत में जब प्याज की नई फसल बाजार में आएगी तभी कीमतों में गिरावट आ सकती है।धनीपुर मंडी स्थित थोक सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण महाराष्ट्र और एमपी से आने वाली प्याज की फसल खराब हो गई है। इसके अलावा अब सहालग भी है। जिसके कारण प्याज मांग बढ़ गई है। धनीपुर मंडी में पिछले तीन दिन से प्याज की आवक कम हो गई है। पहले मंडी में रोजाना 300 टन प्याज उतरता था। जो अब केवल 100 टन ही रह गया है। जिसके कारण खुदरा बाजार में प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कारोबारियों ने बताया कि अभी इसके दाम फुटकर में 100 तक जा सकते हैं। महीने के अंत तक जब बाजार में नया प्याज आएगा तभी दामों में गिरावट आ सकती है मंहाराष्ट्र और एमपी में प्याज की फसल बारिश से खराब हो गई है। नई प्याज आने में अभी बाजार में थोड़ा समय लगेगा। इसके चलते प्याज थोक में 60 रुपये किलो बिक रही है। लहसुन भी काफी महंगा है मंडी में प्याज की आवक कम हो गई है। पहले 300 टन प्याज रोजाना आती थी, जो 100 टन के करीब ही रह गई है। इसके अलावा सब्जियों के दाम तो कम ही हैं। फुटकर में काफी ज्यादा हैं।फुटकर बाजार में 70 से 80 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है। प्याज पर अभी और तेजी आ सकती है। छोटा प्याज थोड़ा सस्ता भी बिक रहा है। चाइना का लहसुन फुटकर में 400 रुपये किलो तक है।