
अलीगढ़ :रामघाट रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने कार में एक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई पिस्टल के साथ अन्य सामान भी कार में पड़ा है। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। क्वार्सी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई। उसका शव रामघाट रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने कार में मिला है। कार काफी समय से वहां खड़ी थी। उस पर लोगों को शक हुआ।पुलिस के अनुसार कार अंदर से बंद थी और चाबी भी अंदर ही थी। पिस्टल, मोबाइल फोन और पर्स भी कार में ही पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि गोली सीने के बाईं तरफ लगी है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। युवक की पहचान भी कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य एकत्रित कर रही है। युवक का नाम समीर यादव निवासी कावेरी वाटिका है। मूलरूप से अकराबाद का है। नेक्सोन कार है, जिसका नंबर यूपी 81 बीए 8440 है।