क्राइम

द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक भाभी ने संपत्ति और पैसों के लालच में अपने ही देवर की हत्या

दिल्ली पुलिस भी दो महीनों तक इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी में उलझी रही. लेकिन जब इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ तो लोमड़ी के आंसू बहा रही

द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक भाभी ने संपत्ति और पैसों के लालच में अपने ही देवर की हत्या की ऐसी साजिश रची की दिल्ली पुलिस भी दो महीनों तक इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी में उलझी रही. लेकिन जब इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ तो लोमड़ी के आंसू बहा रही भाभी की पोल खुल गयी और आरोपी भाभी द्वारा अपने प्रेमी और उंसके साथियों की सहायता से देवर की हत्या की साजिश रचने का पता चला.इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाभी और मास्टरमाईंड सीमा उर्फ रिंकू, उसके प्रेमी नीरज सहरवत, नीरज दहिया समेत हथियार मुहैया करवाने वाले अनुभव मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. ये दिल्ली के दिचाऊं रोड, नजफगढ़ और यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल समेत 01 जिंदा कारतूस, स्विफ्ट कार और तीनों मुख्य आरोपियों के मोबाइल बरामद किए गए हैं.डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि, 24 मार्च को बाबा हरिदास नगर थाने में ज्योति नाम की एक महिला शिकायतकर्ता द्वारा अपने भाई रवि उर्फ सोनू की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि, उसका भाई 5-6 मार्च की दरम्यानी रात से गुमशुदा है और उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है. इस मामले में शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

8 मार्च तक घर के पास थी रवि के मोबाइल की लोकेशन 
इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख और एटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और एसएचओ बलराम सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर विद्यानंद, हेड कांस्टेबल जगत सिंह, संदीप एवं अन्य की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान यह सामने आया की गुमशुदा रवि अपने बड़े भाई और भाभी सीमा उर्फ रिंकू के साथ दिचाऊं रोड के शिवा एनक्लेव में रहता था. उसने 5 और 6 मार्च के बीच की रात नीरज सेहरावत नाम के शख़्स को कॉल किया था. उस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी मूवमेंट दर्ज हुई थी. इसके बाद से वह लापता है. रवि के मोबाइल फोन की लोकेशन 8 मार्च तक उसके घर के आसपास ही थी, जबकि उसके बाद 19 में तक उसके मोबाइल के जनकपुरी के आसपास होने का पता चला.

होली के समय से ही रवि का नहीं चल रहा था कुछ पता
पुलिस की जांच के दौरान शिकायतकर्ता ज्योति ने बताया की होली के मौके पर जब वह और उसकी बहन सीमा अपने भाई के घर पर पहुंची तो रवि वहां नहीं था. इस पर जब उन्होंने रविज़ के बारे में उनसे पूछताछ की तो उनकी भाभी सीमा उर्फ रिंकू और नीरज सेहरावत ने बताया की रवि का मोबाइल ऑन है और वह व्हाट्सएप पर भी ऑनलाइन है, लेकिन वह उनके कॉल्स नहीं ले रहा है. ऐसा कहकर दोनों ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. जिस पर शक होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी.

वहीं, तकनीकी निगरानी में पुलिस को पता चला की सीमा उर्फ रिंकू के पास एक मोबाइल फोन था, जिसे फरवरी में नीरज दहिया इस्तेमाल कर रहा था और 5 और 6 मार्च की दरमियानी रात उसके मोबाइल का लोकेशन यूपी के मोदीनगर स्थित गंगा नहर के पास थी. साजिश रचने वाले नीरज सेहरावत का भी लोकेशन उस दौरान उसी रूट पर था और वे सूर्योदय से पहले शिवा एनक्लेव वापस लौट आए. जिस पर पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उसमें उन्हें सीमा उर्फ रिंकू की स्विफ्ट गाड़ी दिखी, जिसे नीरज सेहरावत चला रहा था.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा
इन तकनीकी सबूतो के आधार पर पुलिस ने आरोपी नीरज दहिया और सीमा उर्फ रिंकू को दबोच लिया और उनसे विस्तृत पूछताछ की. शुरुआत में उन्होंने लोमड़ी के आंसू बहा कर अपने गुनाहों के निशान को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सबूतों के साथ पूछताछ की तो वह टूट गए और उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया की उन्होंने सोनू को गोली मार दी और उसकी बॉडी मोदीनगर के गंग नहर के पास पड़ी है. आरोपियों के स्वीकारनामें के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर डेड बॉडी की तलाश की गई.

मृतक के शव की तस्वीरों से हुई उसकी पहचान
आरोपी नीरज दहिया द्वारा यूपी के मोदीनगर स्थित गंग नहर में पहचान की गई जगह पर रवि की बॉडी की तलाश के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चला कि, 6 मार्च को स्थानीय सरधना थाने की पुलिस ने वहां से एक शख्स की डेड बॉडी बरामद की थी, जिसे गोली मारी गयी थी. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था. इस पर पुलिस ने स्थानीय थाने से मृतक के शव की तस्वीर हासिल की, जिसकी पहचान रवि उर्फ सोनू के रूप में हुई. बाद में इस मामले में हथियार मुहिया करने वाले आरोपी अनुभव मलिक को भी पुलिस ने दबोच लिया उसने नीरज दहिया के कहने पर हथियार करवाए थे.

भाभी ने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिल कर रची हत्या की साजिश
पूछताछ में मृतक की भाभी सीमा उर्फ रिंकू ने खुलासा की उसका नीरज सेहरावत से प्रेम संबंध था और वह उसके साथ उसकी पत्नी के रूप में रहना चाहती थी. लेकिन उसके देवर रवि को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. कुछ समय पहले रवि ने अपनी पैतृक संपत्ति को बचा था जिससे उसे 18 लाख रुपए मिले थे. जिसमें से रवि ने सीमा को भी कुछ पैसे दिए थे. बाद में रवि उन पैसों को वापस करने के लिए सीमा पर दबाव डालने लगा. इसलिए उसने नीरज सेहरावत और उसके साथियों की मदद से उसे रास्ते से हटकर इस समस्या से छुटकारा पाने की साजिश रची.

गंग नहर के पास ले जाकर मारी तीन गोलियां
योजना के मुताबिक उन्होंने हथियार की व्यवस्था की इसके बाद 5 और 6 मार्च के दरमियानी रात नीरज सेहरावत ने रवि उर्फ सोनू को हरिद्वार घूमने के नाम पर लेकर निकला. जिसकी जानकारी नीरज सेहरावत ने नीरज दहिया को पहले ही दे दी और उसे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मिलने को कहा. योजना के मुताबिक नीरज दहिया हथियार के साथ सोनीपत गया. इसके बाद नीरज सेहरावत और रवि वहां पहुंचे. वहां से वे तीनों मोदीनगर के गंग नहर पहुंचे, जहां उन्होंने योजना के मुताबिक रवि को तीन गोलियां मारी और सुबह होने से पहले वापस दिल्ली लौट आये.

लोगों को गुमराह करने मृतक के इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किए वीडियो
जब रवि के भाई ने सीमा से उसके भाई के बारे में पूछा तो नीरज सेहरावत और रिंकू ने उसे गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह हरिद्वार गया है इस दौरान आरोपियों ने रवि के इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी अपलोड की है ताकि सभी को यह लगे की रवि जिंदा है. आरोपियों के खुलासे और तकनीकी सबूत के बिना पर पुलिस ने नीरज सेहरावत की तलाश कर उसे भी दबोच लिया और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और सोफिस्टिकेटेड पिस्टल समेत एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी हुई है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!