सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के संबंध में भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की की मांग।
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
कासगंज जनपद की सहावर सहावर पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमें राजस्थान में करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर अपना दुख जताया और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर गृहमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा वहीं जनपद कासगंज में 108 102 एम्बुलेंस में चल रहे भ्रष्टाचार के संबंध में भी उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर फर्जी वाले को रोकने और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई को अमल में लाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा
वही पुलिस अधीक्षक के नाम भी एक ज्ञापन सोपा है जिसमें के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के एक ग्रुप पर सामाजिक व्यक्ति द्वारा संगठन की छवि धूमल करने के उद्देश्य से सामाजिक पोस्टर वायरल कराई जा रही है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक के नाम इंस्पेक्टर सहारा को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग उठाई गई है
वही किसान नेता विपिन राघव ने बताया की राजस्थान में जिस तरीके से सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की गई उससे समाज ही नहीं मानव प्रजाति में रोज व्याप्त है जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन स्वराज रोड पर उतरने के लिए और आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी