राजनीति

हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतार दिया

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी आलाकमान ने उनकी पत्नी को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही

हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतार दिया है. पत्नी को टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. शिमला में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी को टिकट दिया जाए, लेकिन आलाकमान के आदेश की वे अवहेलना नहीं कर सके.

हमीरपुर सीट को लेकर खुलासा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ”इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी आलाकमान ने उनकी पत्नी को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन तब उन्होंने खुद ही इनकार कर दिया था.”मुख्यमंत्री ने कहा, ”पार्टी आलाकमान ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सर्वे करवाया. इस सर्वे में उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर का नाम निकलकर सामने आया, क्योंकि इसी इलाके में उनका मायका भी है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे में नाम आने के बावजूद वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी को टिकट मिले.

देहरा है मेरा- CM सुक्खू 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी पत्नी उनके घर संभालती आई हैं. उनकी दोनों बेटियों को भी वही संभालती हैं. आने वाले वक्त में भी वे ही घर-परिवार को भी संभालेंगी.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बार उपचुनाव में ऐसी स्थिति पैदा हुई, जिससे कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतरना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरा में एक जनसभा के दौरान उन्होंने जनता से कहा था- ‘देहरा है मेरा.’ अब वह अपने रूप में ही अपने पत्नी को वहां विधायक के तौर पर भेज रहे हैं.

एक परिवार से एक ही राजनीति में आए…
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह यह नहीं चाहते थे कि एक ही परिवार से दो लोग चुनावी राजनीति में आएं. उन्होंने कहा कि कमलेश ठाकुर आने वाले साढ़े तीन साल के लिए देहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनेंगी. जनता अपनी बेटी का भरपूर साथ देने वाली है. बातचीत के दौरान भविष्य में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिर्फ खुद के ही राजनीति में सक्रिय रहने के भी संदेश संकेत दिए हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!