हाथरस जंक्शन पुलिस,एसओजी टीम व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 07 बच्चों के एक साथ गायब
मात्र 08 घंटे के अन्दर सीसीटीवी कैमरों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस आदि के मदद गायब हुए 07 बच्चो को खोजकर (जिसमें 03 बच्चे सासनी गेट हाथरस व 04 बच्चों को जनपद मथुरा से) सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

थाना कोतवाली सदर,थाना हाथरस जंक्शन पुलिस,एसओजी टीम व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 07 बच्चों के एक साथ गायब होने की सूचना प्राप्त होने के मात्र 08 घंटे के अन्दर सीसीटीवी कैमरों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस आदि के मदद गायब हुए 07 बच्चो को खोजकर (जिसमें 03 बच्चे सासनी गेट हाथरस व 04 बच्चों को जनपद मथुरा से) सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने हाथरस पुलिस का किया “धन्यवाद”
अवगत कराना है कि दिनांक 31.08.2025 की सांय थाना कोतवाली नगर पर बच्चों के परिजनों द्वारा डायल 112 के माध्यम से सूचना दी कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम मेवली के 07 बच्चे जिनकी उम्र 8 वर्ष से 13 वर्ष के बीच है। दिनांक 31.08.2025 को समय 12:00 बजे दिन श्री दाऊजी महाराज का मेला देखने व गुब्बारे बेचने आए थे, जो आज शाम तक अपने घर वापस नहीं पहुंचे है । आस-पास के स्थानों पर काफी तलाश करने के उपरान्त भी नही मिल रहा है
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा लापता/गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 06 टीमों का गठन किया गया था तथा एसओजी व एंटी थेफ्ट टीम को भी लगाया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सभी टीमो की विधिवत ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिसके क्रम में पुलिस टीमो द्वारा बच्चो की तलाश हेतु उनके फोटो को लेकर आसपास के बाजार/मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । सोशल मीडिया टीम द्वारा पेम्प्लेट्स बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया । थानों के डिजिटल वालंटियर ग्रुप, थानों के व्हाट्सएप चैनल तथा कम्युनिटी ग्रुप में प्रचार प्रसार किया गया । इसी क्रम में बच्ची की तलाश हेतु जनपद के बॉर्डरो पर चैकिंग की गयी । साथ ही पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार व अन्य स्थानों पर बच्चो की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये ।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा बच्चो के परिजनों से जानकरी की गयी । जिसके आधार पर घर से मेले व मेले से निकलने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया । पुलिस द्वारा रास्ते मे पडने वाले करीब 150 सीसीटीवी केमरो का अवलोकन किया गया ।
पुलिस द्वारा मेले के आसपास रास्ते मे पडने वाले दुकानदारो से जानकारी की तो उन्होन बताया कि उन्होने बच्चो को देखा था तथा कुछ देर तक दुकान के सामने खडे थे । जिसके उपरांत उसी रास्ते मे पढने वाले सीसीटीवी कैमरो को देखा गया तो जानकारी हुई कि बच्चे स्टेशन की तरफ गये है । पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैंमरे चेक किये गये तो कुछ बच्चे मथुरा की ट्रेन मे बेठे है तथा कुछ वापस स्टेशन से बाहर निकल गये । पुलिस टीमो द्वारा स्टेशन के आसपास तलाश किया तो 03 बच्चे सासनी गेट चौराहे से सकुशल बरामद हुए ।
बरामद बच्चो से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि बाकी बच्चे मथुरा स्टेशन पर है । जिसके बाद पुलिस टीम जनपद मथुरा के लिए रवाना की गयी । जहाँ पुलिस टीम द्वारा 04 बच्चो को जनपद मथुरा से सकुशल बरामद किया गया ।
इसके उपरान्त सभी 07 बच्चो को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा परिजनो द्वारा अपने बच्चो को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है । गुमशुदा बच्चो के सकुशल मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया है ।



