कासगंज
जनपद कासगंज में आज दिनांक 20/4/25 को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध, अपंजीकृत ई रिक्शा/ऑटो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जप्त किए गए
126 बिना चेचिस के जुगाड के रूप में संचालित ई रिक्साओं के डिस्मेंटल की कारवाही की जा रही

जनपद कासगंज में आज दिनांक 20/4/25 को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध, अपंजीकृत ई रिक्शा/ऑटो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जप्त किए गए
126 बिना चेचिस के जुगाड के रूप में संचालित ई रिक्साओं के डिस्मेंटल की कारवाही की जा रही है.. इस प्रक्रिया में जनपद के डीलरो और फाइनेंसरों को भी शामिल किया गया है
जिनके द्वारा पुराने रिक्शा के बदले किफायती दर में नए पंजीकृत ई रिक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है..
डिस्मेंटल की कारवाही उपजिलाधिकारी कासगंज, क्षेत्राधिकारी यातायात और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की निगरानी मे संपादित हो रही है।