अलीगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 में अब तक रिकोर्ड 26327 आवेदनों के साथ प्रदेश में पांचवे पायेदान पर अलीगढ़ नगर निगम

टाॅप-05 में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर आयोध्या के साथ पांचवे पायेदान पर अलीगढ़।

प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 का लाभ जन जन तक पहुॅचने के लिये अलीगढ़ नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत-जल्द रिकोर्ड आवदेन दर्ज कर प्रदेश में अगले पायेदान पर अलीगढ़ नगर निगम को लाने का रहेगा प्रयास-नगर आयुक्त विनोद कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अन्तर्गत अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र में रिकोर्ड आवेदन हो रहे है शासन द्वारा आवेदनों के लिये जारी की गयी सूची में अलीगढ नगर निगम, लखनऊ, मेरठ गोरखपुर और आयोध्या के साथ सूची में टाॅप-05 में है। नगर आयुक्त/परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार ने बताया कि आवेदन पंजीकरण की वर्तमान स्थिति में अलीगढ़ नगरीय निकायों में 26327 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है जिसमें 3508 वैध आवेदन स्वीकृत हुए है उन्होंने बताया कि 458 आवेदन पत्रों के लिए डीपीआर बनाकर पूर्व में शासन को प्रेषित किया गया है यथाशीघ्र 3508 आवेदन पत्र की भी डीपीआर बनाकर शासन को प्रेषित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 26327 आवेदन में 3508 वैध मिले है शेष की जांच करायी जा रही है  अगर आपके रुपए नगर निगम का नहीं है समस्त नगरीय निकायों का है अलीगढ नगर निगम में नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव व सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह हैं। नगर पालिका में संबंधित अधिशासी अधिकारी अपनी जांच कर रहे हैं उप जिलाधिकारी द्वारा लेखपालों के माध्यम से पुन सत्यापन भी कराया जा रहा है ताकि किसी प्रकार से भी किसी भी दशा में अपात्रो को इसका लाभ न मिले और कोई भी पात्र गलत तरीके से लाभ से वंचित न किया जाए।सूत्रों की माने तो नगर निकायों में लगातार इस परियोजना का लाभ लेने के लिये निकायों द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहें है और आने वाले दिनों में निश्चित रूप से अलीगढ़ रिकोर्ड आवेदन दर्ज कर सूची में नगर निकाय आयोध्या से ऊपर आ जायेगा।इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वकांशी योजना के लाभ को समाज के नीचले पायेदान तक दिलाने के लिये नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है और यह प्रयास निरंतर जारी है। प्रतिदिन इस परियोजना की समीक्षा स्वयं  की जा रही है। उन्होनें बताया कि यह योजना पूर्ण रूप से निशुल्क है पब्लिक से अपील है कि इसमें किसी भी तरह के बहारी व्यक्ति के बहकावे में न आये अगर कोई इस योजना से सम्बन्धित पैसे आदि की मांग करता है तो उसकी तत्काल सूचना 9151999114 पर काॅल करके अथवा वाटसएप पर दी जा सकती है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!