अलीगढ़

ऑनलाइन कारोबार के विरोध में रविवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश ने पदाधिकारियों के साथ विद्यानगर स्थित सांसद के कैंप आफिस पर ज्ञापन दिया

ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने की मांग की

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के निर्देश पर प्रधानमंत्री के नाम सांसद सतीश गौतम के प्रतिनिधि को ई-कॉमर्स को सीमित करने को ज्ञापन दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार से छोटे व्यापारियों का व्यापार खत्म हो रहा है। लोग बेरोजगार हो रहे हैं। इस पर नियंत्रण व नियमावली बननी जरूरी है। कस्बे व गांव तक ऑनलाइन कारोबार पहुंच गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश वाष्र्णेय, जिला महामंत्री हरी बाबू गुप्ता, महानगर अध्यक्ष दी एक वाष्णेर्य, विजय गुप्ता, विष्णु वाष्णेर्य, विवेक गुप्ता, अनुराग, रवि वाष्णेर्य, विकास गुप्ता, मुकेश गुप्ता, यासीन, भानु प्रकाश गुप्ता, प्रदीप वर्मा, शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक, दिनेश अग्रवाल, अमित, शिव स्वरूप, प्रशांत माहेश्वरी मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!