हाथरस हादसे में भोला अपनी पत्नी आफरीन और डेढ़ साल के बेटे अयान के साथ गाड़ी में सवार थे। भोला की मौत हो गई,
शनिवार को शोक में 5 सरकारी और तीन प्राइवेट स्कूल बंद रहे। बाजार भी बंद रहे।
हाथरस हादसे में भोला अपनी पत्नी आफरीन और डेढ़ साल के बेटे अयान के साथ गाड़ी में सवार थे। भोला की मौत हो गई, जबकि आफरीन घायल हैं। उनका इलाज अलीगढ़ में चल रहा है। भोला की बहन शहरून ने बताया कि टक्कर के बाद कई लोग छिटककर दूर जा गिरे थे। अयान अपनी मां की गोद में बैठा था, वह छिटककर झाड़ियों में गिर गया। घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त लोगों ने बच्चे को खोजा मगर वह नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद अयान के रोने की आवाज सुनकर उसे बचाया जा सका।सड़क हादसे में सैमरा के 17 लोगों की मौत पर मंटोला स्थित कैथ वाली मस्जिद में मगरिब की नमाज के बाद मगफिरत की दुआ मांगी गई। इमाम याहिया खान ने दुआ करवाई। हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस दौरान हाजी मंसूर, ग्यासुद्दीन, अदनान कुरैशी, हाजी कदीर, हाजी हन्नो, जियाउद्दीन आदि रहे।