थाना कोतवाली नगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे सट्टे की खाई-बाडी करते हुये छह अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
कब्जे से नगदी पांच मोबाइल दो कैल्कुलेटर,पेन, पर्चा सट्टा आदि बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई-बाडी करते हुये छह अभियुक्तो को हाथऱस किला स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार किया गया है । जिनके नाम बॉबी ठाकुर पुत्र राधेश्याम निवासी नगला चौबे थाना हाथरस गेट, श्यामसुंदर पुत्र घनश्याम सिंह निवासी गणेश गंज चौराहा खातीखाना थाना कोतवाली नगर, राहुल अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल पुत्र गली नं0 1 भुारपीर थाना कोतवाली नगर, अभय उर्फ मोनू पुत्र बांकेलाल निवासी चक्की बाजार थाना कोतवाली नगर, आसीफ पुत्र इकबाल निवाली काशीराम कॉलोनी जलेसर रोड थाना कोतवाली नगर, समद पुत्र लाला खां निवासी काशीराम कोलोनी जलेसर रोड थाना कोतावाली नगर जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे 19,500/- रूपये नगद, पांच मोबाइल फोन, दो कैल्कुलेटर व पर्चा सट्टा आदि बरामद हुए है।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव थाना कोतवाली नगर मय टीम, प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम श्री सुरेंद्र सिंह मय टीम जनपद हाथरस है।



