थाना सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में जल जीवन मिशन” की पाइप लाइन के पाइप चोरी की घटना का हुआ खुलासा
अन्तर्राज्यीय शातिर 13 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी किये गये 146 पाइप एक स्विफ्ट कार, एक आइसर कैन्टर, एक ट्रक, सात मोबाइल फोन व नगदी बरामद
हाथरस। राहुल कुमार पुत्र राजन सिंह निवासी जल्हू मुखार, गौंडा जनपद अलीगढ़ द्वारा थाना सादाबाद पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनका जल जीवन मिशन के अतर्गत ग्राम पंचायत कजरौठी में पानी की पाइप लाइन का कार्य चल रहा था । जिसमें ग्राम रमचेला में रमवन्ती कोल्ड स्टोरेज व कन्हैया लाल कोल्ड स्टोर व रमचेला तिराहे के पास पाइप लाइन के लिए D.I लोहे के पाइप रखे हुए थे जो 11/12.09.2024 की रात्रि में चोरों द्वारा चोरी कर लिए गये है । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को घटना का अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था । घटना के अनावरण हेतु एसओजी टीम को भी लगाया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना संकलन की गयी । जिसके क्रम में 14 अक्टूबर को थाना सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में उक्त मुकदमे से सम्बन्धित 13 अभियुक्तगण को गोविन्दपुर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिनके नाम हाकम पुत्र नसरु खाँ निवासी बदोपुर सरकारी स्कूल के पास थाना नूँह जनपद नूँह हरियाणा, अब्बास पुत्र हारुन खां निवासी अगोन थाना फिरोजपुर झिरका जनपद नूँह हरियाणा, शोकीन पुत्र रमजान खाँन निवासी रावली थाना फिरोजपुर झिरका जनपद नूँह मेवात हरियाणा, वारिश उर्फ कल्ला पुत्र अली मौहम्मद निवासी रीगढ थाना फिरोजपुर झिरका जनपद नूँह मेवात हरियाणा, याहाया उर्फ बन्ने पुत्र फतेह खाँ निवासी नगली थाना नूँह जनपद मेवात हरियाणा, शमसाद पुत्र जहान खाँ निवासी गोलपुरी थाना नूँह जिला नूँह मेवात हरियाणा, नासिर पुत्र फतेह मौहम्मद उर्फ फजर मौहम्मद निवासी रीगढ थाना फिरोजपुर झिरका जनपद नूँह मेवात हरियाणा, आलम पुत्र हरमुज खाँ उर्फ हरभुज निवासी गोलपुरी थाना नूह जनपद नूँह मेवात हरियाणा, मुस्तकीम पुत्र इस्राईल निवासी गोलपुरी थाना नूँह जनपद नूँह हरियाणा, रिजवान खाँ पुत्र इजराईल निवासी गोलपुरी थाना नूँह जनपद नूँह मेवात हरियाणा, बाजिद पुत्र नसरु निवासी बदोपुर सरकारी स्कूल के पास थाना फिरोजपुर झिरका जनपद नूँह हरियाणा, शारुख पुत्र अबदुल हाई निवासी गोलपुरी थाना नूंह जनपद नूँह हरियाणा, संजीत पुत्र प्रभात निवासी सालवारी थाना फलाकटा जनपद अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुए 146 पाइप डीआई व घटना में प्रयुक्त एक गाडी स्विफ्ट VDI संख्या HR28K3102, एक केन्टर आईसर संख्या HR38Z2274, एक ट्रक संख्या RJ11GC1780, 07 मोबाइल फोन, 4025 रूपये नगद बरामद हुए है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इंकबाल करते हुये बताया कि चारो ने पूछने पर चारो ने एक सुर में कहा कि हम लोगों का पाईप चोरी करने वाला एक संगठित गिरोह है । हम लोगों में से कुछ लोग रैकी करते है और कुछ चोरी करते है और पाईपो को सस्ते दामो में बेचकर मिले हुए पैसों को अपने भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च कर लेते है । बरामद हुए चोरी के 112 पाइप हम लोगों ने ग्राम रमचेला जनपद हाथरस से तथा 34 पाइप हम लोगों ने पश्चिमी बंगाल से चोरी किये थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होंने महाराष्ट्र, कोचीन, केरला, सिलीगुडी, पश्चिमी बंगाल आदि स्थानों पर भी चोरी की घटनाएं कारित की है, जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त हाकम, अब्बास व याहाया उर्फ बन्ने ने मिलकर चोरी हेतु एक गिरोह बना रखा है तथा चोरी किये गये मालो दिल्ली व हरियाणा में बेचते है। अभियुक्त आलम चोरी हेतु लेवर की करने का काम करता है । अभियुक्त संजीत जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, उसके द्वारा पाइपो के सम्बन्ध मुखबिरी की गयी तथा साथ में भी रहा था । एक ट्रक RJ11GC1780 जो हाकम के नाम है तथा अभियुक्त अब्बास के नाम आईसर कैन्टर है तथा स्विफ्ट कार हाकम के रिश्तेदार की है । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूर्व में पश्चिम बंगाल में भी चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-1084/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली कूंच बिहार पश्चिम बगाल में पंजीकृत किया गया है तथा प0बंगाल में हाकम के भाई जुनैद को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार 12 अभियुक्त मेवात हरियाणा के रहने वाले है तथा 01 अभियुक्त पश्चिम बंगाल का रहने वाला है । जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रूपये के पुरुष्कार से सम्मानित किया गया है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह थाना सादाबाद मय टीम , निरीक्षक गिरीश गौतम प्रभारी एसओजी टीम जनपद हाथरस है।