एसओजी टीम व थाना सहपऊ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो साथियों के नाम हुए उजागर
दो युवकों को किया गिरफ्तार, मौके से भारी मात्रा में बने - अधबने अवैध शस्त्र, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
हाथरस। बुधवार बारह दिसंबर को पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सहपऊ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सहपऊ क्षेत्र के ग्राम सिखरा के जंगल में खंडहरनुमा मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये दो अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्व सफलता प्राप्त की है । जिनके नाम रक्षपाल सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी पिलखुन थाना जलेसर जनपद एटा, नरेश पुत्र सुनहरी लाल निवासी रैपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस है। जिनके पास से दो एसबीबीएल गन देशी बारह बोर, एक डीबीबीएल रायफल 315 बोर , पांच तमंचा देशी 315 बोर, दो तमंचा देशी बारह बोर, दो रिवाल्वर देशी 32 बोर, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर, चार खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बारह बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। वही गिरफ्तार युवक रक्षपाल सिंह ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि वह अवैध शस्त्र की बिक्री में विगत सात आठ वर्ष से संलिप्त है । पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत जनपद आगरा व फिरोजाबाद से जेल जा चुका है तथा अवैध शस्त्र बनाना भी जानता है । सह अभियुक्त नरेश उपरोक्त जो अभियुक्त रक्षपाल सिंह की अवैध शस्त्र बनाने में मदद करता था एवं क्षेत्र में अवैध शस्त्रो के क्रय विक्रय का कार्य भी देखता था । बिक्री से जो रूपया प्राप्त होता है, उससे अपना जीवन यापन करते है ।
पूछताछ में राजेश व नितेश निवासीगण सभापुर थाना निधौली कलां जनपद एटा की संलिप्तता प्रकाश में आयी है । जिसके सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सहपऊ मय टीम , अशोक कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट, एसओजी टीम जनपद हाथऱस है।