अलीगढ़

किशनपुर क्षेत्र में मरघट से लेकर त्रिवेणी कॉलोनी होते हुए शिवाजी पुरम तक के मार्ग में भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है

क्षेत्र में जल भराव वाले स्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति देखकर उन्होंने तुरंत नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता की थी

किशनपुर क्षेत्र में मरघट से लेकर त्रिवेणी कॉलोनी होते हुए शिवाजी पुरम तक के मार्ग में भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है । क्षेत्रीय पार्षद विजेंद्र सिंह बघेल द्वारा इस समस्या के विषय में पूर्व विधायक विवेक बंसल को बताए जाने पर गत दिनों विवेक बंसल किशनपुर क्षेत्र में जल भराव वाले स्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति देखकर उन्होंने तुरंत नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता की थी और यहां की स्थिति से उन्हें अवगत भी कराया था । नगर आयुक्त ने विवेक बंसल को आश्वास किया था कि आज ही इस समस्या के समाधान हेतु कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी उसके बाद नगर निगम ने वहां रास्ते मे भरे पानी को निकलवा तो दिया लेकिन दो तीन दिन बाद फिर उस क्षेत्र में जलभरव की स्थिति पैदा होने लगी । पार्षद बिजेन्द्र सिंह बघेल के द्वारा पुनः बुलाये जाने पर विवेक बंसल आज फिर किशनपुर क्षेत्र पहुंचे और स्थिति देखकर नगर आयुक्त को तुरंत फोन पर वार्ता करके इस समस्या का स्थाई समाधान कराये जाने का अनुरोध किया ।
यहाँ उपस्थित प्रमुख लोगों में पार्षद विजेंद्र सिंह बघेल, विष्णु कुमार, सोनू बघेल, तेजपाल सिंह, शाहिद कुरेशी, यामीन खान मेव, नादिर ख़ान, राम प्रकाश सहित काफी अन्य नागरिक उपस्थित थे ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!