लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के हाथ में ‘सी विजिल एप’ का हथियार थमा दिया
आचार संहिता का उल्लंघन चुनाव के दौरान अक्सर किया जाता है
कासगंज। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के हाथ में ‘सी विजिल एप’ का हथियार थमा दिया है। इस एप के माध्यम से मतदाता प्रत्याशियों के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। इस पर आने वाली शिकायत को गंभीरता से लेकर 15 मिनट में एफएसटी/एसएसटी की टीम मौके पर पहुंचेगी। चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू की जाती है, लेकिन प्रत्याशी इस आचार संहिता का पूरी तरह से पालन नहीं करते। आचार संहिता का उल्लंघन चुनाव के दौरान अक्सर किया जाता है। वैसे तो प्रशासन के माध्यम से टीमों को आचार संहिता उल्लंघन के लिए लगाया जाता है, लेकिन आयोग ने मतदाताओं को भी आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए अधिकार दे दिया है। गड़बड़ी का सबूत देने के लिए मतदाता फोटो और वीडियो भेजना होगा। जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और लिख कर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। एप में प्रत्याशी की जानकारी भी हांसिल की जा सकती है।