गौशाला में चौथे दिन की महा शिव पुराण कथा में कृष्ण प्रिया दीदी ने माता पार्वती द्वारा हल्दी व चंदन के उपरांत से भगवान गणेश की उत्पत्ति का वर्णन किया
दीदी के भजन गाए देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन सभी भक्तों ने जमकर नृत्य किया

अलीगढ़। गौशाला में चौथे दिन की महा शिव पुराण कथा में कृष्ण प्रिया दीदी ने माता पार्वती द्वारा हल्दी व चंदन के उपरांत से भगवान गणेश की उत्पत्ति का वर्णन किया है और बताया जब भगवान गणेश ने महादेव को माता की आज्ञा पर प्रवेश से रोका तो उन्हें महादेव पर गुस्से का शिकार होना पड़ा इसके बाद जब माता पार्वती ने भोलेनाथ को सब बताया तो भोलेनाथ ने उन्हें हाथी के बच्चे का सर लगाकर पुनर्जीवित कर दिया साथ ही सभी देवताओं द्वारा उन्हें प्रथम पूज्य होने का वरदान प्राप्त किया गणेश जी की पूजा अर्चना करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और कोई भी अड़चन नहीं आता साथ ही अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
]
दीदी के भजन गाए देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन सभी भक्तों ने जमकर नृत्य किया शिव कथा को श्रवण करके अपने जीवन को धन्य किया कार्यक्रम में कृष्णा गुप्ता लक्ष्मी नारायण लक्ष्म अविनाश कोल विजय सांवरिया राजेंद्र प्रसाद नूतन लॉक गोपाल जी राज नारायण सिंह राकेश सुमित गोठवाल धर्मेंद्र योगेंद्र दीपक गुप्ता मीनाक्षी उमेश ऑटोमोबाइल सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने आनंद लिया।