कासगंज

मा0 सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अमृत कलश यात्रा समारोह सम्पन्न

जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ

कासगंज/मा0 सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता एवं विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी सुधा वर्मा की उपस्थिति में श्री गणेश इण्टर कालेज कासगंज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 कुंवर पाल की पत्नी को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं तथा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश समारोह में जिले के समस्त विकास खंडों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं से लाए गए अमृत कलशों को युवाओं को सौंपा गया जो लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रत्येक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से विकास खण्डों पर एकत्रित अमृत कलशों की भव्य अमृत कलश यात्रा निकाल कर जिला मुख्यालय पर लाया गया। अमृत कलश यात्रा में स्कूली बच्चे, नेहरू युवा केंद्र के युवा और भारत स्काउट एंड गाइड के युवा रहे। अमृत कलशों को समारोहपूर्वक निर्धारित वाहनों से हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ रवाना किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान हुआ और पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा कालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
सांसद जी ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हमारे आंगन की मिट्टी दिल्ली की अमृत वाटिका में लगेगी। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह सभी जनपदवासियों के लिए गर्व का विषय है कि युवाओं द्वारा जिले की मिट्टी को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाया जा रहा है।
आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी वंदनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिये अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृ भूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।
समारोह में जिला अध्यक्ष के0पी0 सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, चैयरमेन कासगंज मीना माहेश्वरी, चैयरमैन सोरों रामेश्वर दयाल महेरे व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!