छठे दिन की कथा में भगवान कृष्ण ने रास, महारास लीलाओं का किया बखान
अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाड़ा के नयागांव गांव में कन्हैयालाल हरि सिंह यादव के निज
(राजगढ़अलवर):- अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाड़ा के नयागांव गांव में कन्हैयालाल हरि सिंह यादव के निज निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक गिरधारी लाल शास्त्री ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के रास महारास लीलाओं का वर्णन सुनाया और उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने गोपियों के साथ में रास किया जिसमे भोले नाथ भी स्त्री का वेश रख कर रास देखने के लिए वृंदावन आए व मां यशोदा से आज्ञा लेकर के वे मथुरा को गए एवं वहां जाकर धोबी का उद्धार किया , कुब्जा का उद्धार किया और धनुष का खंडन किया और कंस को पछाड़कर के उद्धार किया
महाराज अग्रसेन एवं माता-पिता को बंदी ग्रह से छुड़वाया।आचार्य ने प्रसंग के माध्यम से प्रभु भक्ति व सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हमेशा धर्म पर चलना चाहिए और धर्म पर चलने वालों की सदा विजय होती है। संध्या के समय कृष्ण रुकमणी विवाह मंगल की कथा सुनाई व सुन्दर झाकी दिखाकर आदि आदि लीलाओं का वर्णन किया।
वही पंडित नवीन शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ में वरमाला डलवाई पुष्पों की वर्षा की व गायक कलाकार गोपाल ने गाओ री सखी मंगल गाओ आदि भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया तथा ढोलक वादक धर्मेंद्र कुमार ने लोगों को जमकर नचाया । हेतराम ने पैड पर साथ दिया।इस दौरान घनश्याम यादव, जांगिड़ समाज अध्यक्ष सुरेश चंद जांगिड़, श्रीनारायण सैनी ठेकेदार,रतन सैनी,भोलू सैनी,नागराज शर्मा,पाडा सरपंच बाबूलाल यादव, पूर्व सरपंच छोटेलाल यादव सहित सैकड़ों गणमान्य ग्रामीण नागरिक एवं श्रृद्धालु मौजूद रहे।नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।