हाथरस
तीन दिवसीय जागरूकता मेले में आबकारी विभाग द्वारा ई लॉटरी के माध्यम से आवंटित जनपद की मदिरा दुकानों के आवंटन पत्रों का वितरण किया गया
आवंटित जनपद की मदिरा दुकानों के आवंटन पत्रों का वितरण किया गया

हाथरस। गुरुवार 27 मार्च को केन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों तथा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एम0जी0 पॉलिटेक्निक में आयोजित कार्यक्रम के तृतीय दिवस के द्वितीय सत्र में आबकारी विभाग द्वारा ई लॉटरी के माध्यम से आवंटित जनपद की मदिरा दुकानों के आवंटन पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा तथा ऋषिपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सीडीओ तथा जिला आबकारी अधिकारी, तथा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक जनपद एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।