अलीगढ़

युवा उद्यमी योजना में बैंकों की रफ्तार तेज, जिलाधिकारी की सख्ती लाई असर

पीएनबी सबसे आगे, एसबीआई ने बढ़ाया कदम: आर्यावर्त और एचडीएफसी पिछड़े

अलीगढ़  सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में जिलाधिकारी अलीगढ़ की सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है। गत सप्ताह हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बैंकों द्वारा बिना कारण बड़ी संख्या में आवेदन निरस्त करने पर नाराजगी जताई थी और सभी प्रमुख बैंकों को लक्ष्य निर्धारित किए थे।

पंजाब नेशनल बैंक सबसे आगेएसबीआई की पहल:गुरुवार को संयुक्त आयुक्त उद्योग अलीगढ़ मंडल बीरेंद्र कुमार ने योजना की पुनः समीक्षा की। बैठक में पाया गया कि सर्वाधिक ऋण वितरण पंजाब नेशनल बैंक ने किया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक ने स्वयं 65 आवेदन पत्र तैयार कर प्रस्तुत किए। एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक हेमराज ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित मासिक लक्ष्य अवश्य पूरे किए जाएंगे।आर्यावर्त  एचडीएफसी की स्थिति खराब:ग्रामीण बैंक आर्यावर्त नौरंगाबाद द्वारा अविवाहित होने के कारण निरस्त किए गए एक आवेदन को वित्तपोषित करने का निर्णय लिया गया और औपचारिकताएं तत्काल पूरी कराई गईं वहीं ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त व एचडीएफसी की स्थिति सबसे कमजोर पाई गई। आर्यावर्त बैंक के जिला समन्वयक संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर प्रकरण कार्यवाही के लिए अध्यक्ष, यूपी ग्रामीण बैंक को भेजा गया। एचडीएफसी ने 15 सितम्बर तक लक्ष्य पूर्ति का भरोसा दिया।

केनरा बैंक का आश्वासनहर 15 दिन होगी समीक्षाकेनरा बैंक प्रबंधन ने भी आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई आवेदन पत्र बिना उचित कारण निरस्त नहीं किया जाएगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करनी होगी और प्रगति की समीक्षा हर 15 दिन पर की जाएगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!