अलीगढ़
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन (एफएसडीए) ने अभियान शुरू
अतरौली में बांके बिहारी स्वीट्स से घेवर तथा जमुनका के फजर मोहम्मद से खोया के नमूने लिए
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन (एफएसडीए) ने अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से मिलावट की आशंका पर 11 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए। इन्हें अब जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। सहायक आयुक्त खाद्य-2 डा0 डीएन यादव ने बताया कि स्वर्ण जयंती नगर से राधे स्वीट्स के यहां से बूंदी के लड्डू, तहसील कोल के जवां से मकबूल के यहां से घेवर, रामघाट रोड के रतन लाल से घेवर, एटा चुंगी के नागेश कुमार से खोया और ओंकार स्वीट्स से घेवर, प्रेम नगर धनीपुर में सांवरिया स्वीट्स से काजू बर्फी, हस्तपुर के अग्रवाल स्टोर से लाल मिर्च और सेवई, रामघाट रोड अतरौली के क्रीमी फीड्स से मिश्रित दूध, अवंतीबाई चौराहा अतरौली में बांके बिहारी स्वीट्स से घेवर तथा जमुनका के फजर मोहम्मद से खोया के नमूने लिए गए।