अलीगढ़
हीट वेव को देखते हुए मुख्य मुख्य मार्गो पर नगर निगम द्वारा अपनी एंटी स्मोक गन से वाटर स्प्रिंकलिंग कराया जा रहा
सामाजिक संगठनों व्यपारी संगठन व बैंको से सीएसआर अंतर्गत 200 पेयजल मिट्टी के घड़ो को मुख्य मार्गो पर रखवाये जाने का निर्णय लिया

हीट वेव को देखते हुए मुख्य मुख्य मार्गो पर नगर निगम द्वारा अपनी एंटी स्मोक गन से वाटर स्प्रिंकलिंग कराया जा रहा है साथ ही साथ पेड़ पौधों से धूल व उन पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है हीट वेव को देखते हुए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने सामाजिक संगठनों व्यपारी संगठन व बैंको से सीएसआर अंतर्गत 200 पेयजल मिट्टी के घड़ो को मुख्य मार्गो पर रखवाये जाने का निर्णय लिया है नगर निगम के वाटर एटीएम को तत्काल एक्टिव करने के निर्देश दिए है।