हाथरस

नववर्ष के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभिया

हाथरस में आबकारी विभाग , राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट अंतर्गत

नववर्ष के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद हाथरस में आबकारी विभाग , राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट अंतर्गत अलीगढ़ रोड, मंडी समिति, चामड गेट आदि क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक का मिलान किया गया तथा नववर्ष त्यौहार के दृष्टिगत , ब्रांड की उपलब्धता, भीड़ का जमावड़ा न लगने देने एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के दिशा निर्देश दिए गए।


इसके अतिरिक्त रात्रि में मंडी समिति, अलीगढ़ रोड आदि क्षेत्रों में स्थित धमीजा होटल, रामोजी रिसॉर्ट,रॉयल रिच आदि विभिन्न होटल एवं पार्टी हॉल, परचून दुकानों आदि की सघन तलाशी ली गई तथा होटल संचालकों को इवेंट बार अनुज्ञापन की जानकारी देते हुए बिना अनुमति के अपने परिसर में मदिरापान न करने देने की सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यवाही के दौरान राजबहादुर सिंह उपजिलाधिकारी हाथरस सदर, क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर तथा अरविन्द राठी थाना प्रभारी हाथरस गेट मय राजस्व, आबकारी, पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!