अलीगढ़
विकास भवन में अधिकारियों-कर्मचारियों ने गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की दीं शुभकामनाएं
कैमिकलयुक्त रंगों और नशे से दूर रहकर मनाएं होली का पावन त्योहार -संदीप कुमार, एडी सूचना

अलीगढ़ विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागांे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रंगों और आपसी भाईचारे व सौहार्द के प्रतीक पावन पर्व होली की पूर्व संध्या पर एक–दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी गईं।
सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह रंगों के इस त्योहार में कैमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग न करें और नशे से दूर रहें।
इस अवसर पर एडीआईओ मनोरमा सिंह, कृष्ण कुमार, सौरभ शर्मा, माधव शर्मा, अनीता शर्मा, मोनू कुमार, पवन कुमार, विक्रम सिंह, प्रशान्त सेंगर, राघवेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार समेत विकास भवन के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।