धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ में इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ
हाउस प्रतियोगिता में नेहरू हाउस, सुभाष हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस के खो-खो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ में इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने किया। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने आज के इस इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और टॉस उछलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने कहा इंटर हाउस प्रतियोगिता में नेहरू हाउस, सुभाष हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस के खो-खो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।प्रथम खो-खो मैच गांधी हाउस और टैगोर हाउस में 9-9 मिनट का हुआ जिसमें टैगोर हाउस 4 अंक से विजय रहा है।द्वितीय मैच सुभाष हाउस और और नेहरू हाउस में हुआ जिसमें सुभाष हाउस 5 अंक से विजय रहा है।तृतीय स्थान के लिए गांधी हाउस और नेहरू हाउस में मैच हुआ जिसमें गांधी हाउस 2 अंक से विजय होकर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।फाइनल मैच टैगोर हाउस और सुभाष हाउस में हुआ जिसमें सुभाष हाउस 3 अंक से विजय होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और टैगोर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा है।
हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय, खेल प्रभारी प्रदीप रावत, खेल प्रशिक्षक गौरव राजपूत, उपस्थित रहे हैं।



