प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अंतर्गत खेल महोत्सव में सीनियर एवं सब जूनियर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ
फाइनल मैच जे ऐ एस इंटर कॉलेज खुर्जा वर्सेस आई पी एस जट्टारी के मध्य हुआ
प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अंतर्गत खेल महोत्सव में सीनियर एवं सब जूनियर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ राकेश कुमार एवं अजय राय द्वारा संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के परिणाम सब जूनियर बालक वर्ग में त्रतीय स्थान के लिए मैच आर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल खुर्जा वर्सेस केतन कान्वेंट स्कूल के मध्य हुआ जिसमें 4-5 के अंतर से केतन कान्वेंट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी वर्ग का फाइनल मैच जे ऐ एस इंटर कॉलेज खुर्जा वर्सेस आई पी एस जट्टारी के मध्य हुआ
जे ए एस इंटर कॉलेज खुर्जा ने 14-10 के अंतर से विजय प्राप्त की सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान के मैच के लिए उड़ान स्पोर्ट्स अकैडमी अलीगढ़ वर्सेस एस पी एस खुर्जा के मध्य हुआ जिसमें 8-2 के अंतर से एस पी एस खुर्जा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग का फाइनल मैच जमुना खंड इंटर कॉलेज टप्पल वर्सेस जे ऐ एस इंटर कॉलेज खुर्जा के मध्य हुआ, जे ऐ एस खुर्जा ने 10-6 के अंतर से फाइनल में विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अजीजा रिजवी पूर्व शारीरिक शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी आकाश बालियान, विशिष्ठ डॉ राकेश सक्सेना, विशिष्ट विष्णु कुमार बंटी ने संयुक्त रूप से मेडल ट्रॉफी प्रमाण पत्र एवं नगर धनराशि देकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया
प्रतियोगिता में नागेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप पाराशर, ईश्वरदास वर्मा, प्रमोद शर्मा, शमशाद निसार आजमी, योगेश शर्मा, तस्लीम मुख्तार, ऐम ऐ जावेद, यशपाल शर्मा, शाइस्ता बदर, शबनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे मैच के निर्णायक दलवीर बालियांन,विकास कुमार, रामराज, उपेंद्र कुमार, भानु कुमार, भानु कुमार, योगेश कुमार रहे।
प्रितियोगित का संचालन जिला खो खो संघ के सचिव वलीउज्जमा खान ने किया।